About Jan Sadharn Morcha Social Welfare

आदरणीय जन साधारण एवं प्यारे दोस्तों,

बड़े हर्ष का विषय है कि जन साधारण की आम समस्याओ क़े निवारण हेतु जन साधारण मोर्चा उतम नगर दिल्ली क़े नाम से स्वयं सेवी संस्था का गठन किया गया है जिसका मूलभूत आधार जन साधारण ही होंगे,यानि हमारा मूल मंत्र जन साधारण की आम समस्याओं का निवारण जन साधारण क़े सहयोग से ही करने का रहेगा ।

मोर्चे की योजनाएं :-

1. हरियाली :- पिछले कुछ समय से पेड़-पौधो की जबरदस्त कटाई के चलते हमारे वातावरण को काफी नुकसान हुआ है जिसके फलस्वरूप गत वर्षो में समुचे विश्व में जगह-जगह एवं उतर भारत के उतराखंड ,हिमाचल,जम्मू कश्मीर व अन्य कई जगहो को बाढ़-भूसंख्लन एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से गुजरना पड़ रहा है जो कि मानव सभ्यता क़े लिए काफी खतरनाक संकेत है अतः इस समस्या को देखते हुए मोर्चा आपसे पेड़-पौधे लगाने एवं रखरखाव की आशा करते हुए मोर्चे से जुड़ने की अपील करता है ।

2. स्वछता :- आधुनिकता के रंग में हम अपनी नैतिक जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं, जिनमे से एक है स्वछता । हम और आप अक्सर देखते है कि हम लोग आपने घर का कूड़ा लेकर चलते है व कूड़ादान में न डालकर जहा मौका मिला वही रखकर हम अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाते है लेकिन जरा सोचे इस कूड़े से पैदा होने वाले कीटाणु व मच्छर,मक्खी, इत्यादि जब अपनी जिम्मेदारी हमें व हमारे बच्चो को बीमार करके निभाते हैं तब उसकी भरपाई हमें डॉक्टर के यहाँ जाकर करनी पड़ती हैं । अतः मोर्चा स्वच्छता एवं सफाई की शपथ दिलाते हुए आप सभी से मोर्चे में जुड़ने की अपील करता है ।

3. सुचारु ट्रैफिक व्यवस्था :- आजकल ट्रैफिक जाम एक गंभीर समस्या बन गई है अक्सर सुबह, दोपहर, शाम हम लोग देखते है कि बच्चो को छोड़ना लाना, ऑफिस समय पर पहुंचना,व शाम को घर समय पड़ पहुंचना, या किसी मरीज का अस्पताल पहुंचना व अन्य कही आना-जाना,किसी स्पर्धा से कम नहीं रह गया है। मोर्चा इस समस्या में ट्रैफिक पुलिस के सहयोग हेतु मोर्चे के सक्रिय सदस्य कि रूप में आप सभी से मोर्चे से जुड़ने की अपील करता है।

4 सरकारी योजनाओ का लाभ :- अक्सर देखा गया है कि सरकारी योजनाओ जैसे वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, रासन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली व अन्य सरकारी योजनाओ का पूर्ण लाभ जन साधारण तक नहीं पहुंच पाता है । मोर्चा ये सभी लाभ जन साधारण तक सुनिश्चित करने हेतु आपसे सहयोग एवं मोर्चे से जुड़ने की अपील करता है।

निवेदन

उपरोक्त सभी योजनाओ को सुचारू रूप से चलाने हेतु मोर्चे से जुड़े जिससे कि (जनसाधारण द्वारा - जन साधारण कि लिए) का सपना साकार हो सके व हम राष्ट्र

निर्माण एवं अपनी भावी पीढ़ी को उपरोक्त समस्याओं से निजात दिलाने में भागीदार बने । क्योकि हमारा मानना है यदि उपरोक्त विचारो में से किसी एक पड़ भी आपने अमल कर लिया तो हम अपना प्रयास सफल समझेंगे ।

नोट :- सदस्यता अभियान जारी है । सदस्यता हेतु 7503401885 पर SMS करे


निवेदक
समस्त पदाधिकारी
एवं कार्यकारिणी
सम्पर्क सूत्र :- 7503401885 , 8810416690 , 9311857245 , 9953120909 , 9818555627 , 9810898900, 9211331412 , 9625634338